Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Aaj Ki Taaja Khabjren

PM Modi Speech in Lok Sabha | Lok Sabha औंधे मुंह गिरा विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ( No-Confidence Motion), PM Modi ने कहा कि विपक्ष के अपशब्दों के मैंने बनाया टॉनिक, अपने तीसरे टर्म में भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी दी, विपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि पूरे भाषण में पीएम मुद्दे से भटकाते रहे है, Nuh हंगामे के बाद Bulldozer एक्शन पर आज Punjab Haryana High Court में अहम सुनवाई होगी, पटरी पर लौट रही जिंदगी के बीच सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है, Namaaz घर में ही करने की अपील की गई है, नूंह में पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी पकड़े गए, आज से 14 August तक Uttarakhand में Red Alert जारी किया गया है, Rishikesh में बहुत ज्यादा बारिश की चेतावनी दी गई है, Highway का हिस्सा ध्वस्त होने से Kedarnath Yatra बाधित हुई है, अगले 4 से 5 दिनों में Eastern UP और Bihar समेत पूर्वोतर भारत को मौसम विभाग ने सावधान रहने को कहा है, Uttar Pradesh के स्कूल में Mobile कांड के बाद Delhi Govt भी अलर्ट हो गई है, स्कूल अथोरिटी को छात्र के मोबाइल लॉकर में रखने के निर्देश दिए गए है, Class खत्म होने के बाद ही लौटाए फोन, Gujarat की रहने वाली बच्ची Ariha Shah को भारत लाने की मुहीम तेज हो गई है, आज Jantar-Mantar से जर्मन दूतावास तक अरिहा का परिवार प्रदर्शन करेगा, 20 महीने से जर्मनी के चाइल्ड केयर सेंटर में है अरिहा, Box-Office पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर, Akshay Kumar की OMG-2 और Sunny Deol की Gadar-2 ने एडवांस बुकिंग में दी पटखनी, भगवान शंकर के अपमान पर अक्षय की फिल्म का विवाद नहीं हो रहा खत्म, Agra में Hindu संगठनों ने इस फिल्म का विरोध किया।