PM Modi Speech On Independence Day | आज देश मना रहा है 77वां स्वतंत्रता दिवस, PM Modi दसवीं बार Red Fort पर झंड़ा फहराने के बाद प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे, 2047 में विकसित राष्ट्र बनने के लिए पूरा भारत लेगा संकल्प, समारोह में आम लोगों को ख़ास जगह दी गई है, लाल किले पर 1800 आम लोगों को आमंत्रित किया गया है, किसान,मजदूर, सरपंच, श्रमयोगी, नर्स, मछुवारे और प्राथमिक स्कूल के टीचर रहेंगे मौजूद, Delhi से Srinagar के Lal Chowk तक, Hyderabad के Char Minar से Kolkata के Hawra Bridge तक जश्न ए आजादी का रंग देखने को मिल रहा है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए है, Himachal Pradesh में जल प्रलय से हाहाकार मचा हुआ है, पहाड़ टूटने और बादल फटने से Mandi, Shimla और Solan समेत पूरे राज्य में 50 से ज्यादा लोगों की मौत की ख़बर, करीब 30 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, हिमाचल सरकार ने सेना से मदद मांगी है, Congress प्रवक्ता Randeep Surjewala के बयान पर सियासत तेज हो गई है, केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने कहा कि कांग्रेस ने अपना असली चेहरा दिखाया है, देश इसका जवाब देगा, सुरजेवाला ने BJP और JJP के साथ वोटरों को कहा था राक्षस, जेजेपी ने कहा कोर्ट में होगी मुलाकात।