Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Aaj Ki Taaja Khabrein

Himachal Pradesh Landslide News Updates | Himachal Pradesh में आसमा्नी आफत से त्राहिमाम, पिछले 72 घंटों से लगातार जारी बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई है, बादल फटने (Cloud Burst) और पहाड़ धसने (Landslide) से अबतक 60 लोगों की मौत हुई है, आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद है, Himachal और Uttarakhand में भारी बारिश के चेतावनी दी गई है, Haryana के Nuh में हुए हंगामे के आरोपी Bittu Bajrangi को Faridabad से गिरफ्तार कर लिया गया है, बलवा, धमकी और सरकारी काम में बांधा समेत हथियार से नुकसान पहुंचाने जैसी धाराएं उनपर लगाई गई है, नूंह में जनजीवन सामान्य हो रहा है, साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बहाल कर दिया गया है, सनातन धर्म पर Congress का फिर विवादित बयान सामने आया है, Karnataka के Hugli में Digvijay Singh ने कहा कि Hindutwa का Hindu या सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है, हिंदू राष्ट्र की बात करने वालों को इस्तीफा देना चाहिए, Bihar में बेकाबू अपराधी, Samastipur में दरोगा की हत्या कर दी गई, पशु तस्करी की सूचना पर छापेमारी के लिए गए थे पुलिस, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, बिहार BJP अध्यक्ष Samrat Chaudhary ने Nitish Kumar सरकार पर सवाल उठाए, आज Supreme Court में Mathura पर सुनवाई होगी, Shri Krishanjanmbhoomi और Eidgah Masjid के पास रेलवे की जमीन पर बसी अवैध बस्तियों पर बुलडोजर एक्शन का मामला, याचिकाकर्ता ने कोर्ट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited