Top Morning Headlines | सुबह की टॉप हेडलाइंस | Today Latest Hindi News | Aaj Ki Taaza Khabren | News

PM Modi on Uniform Civil Code | Uniform Civil Code पर देश में हलचल तेज हो गई है, Madhya Pradesh में Bhopal के मंच पर PM Modi के ऐलान के बाद गृह मंत्री Amit Shah के साथ कानून मंत्री Arjun Meghwal का मंथन, देर रात Muslim Personal Law Board की तीन घंटे तक महाबैठक चली, सूत्रों के मुताबिक सरकार मॉनसून सत्र में बिल लाने पर कर रहीं है विचार, आज Himachal Pradesh, Uttarakhand, Madhya Pradesh और Maharashtra में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम की मार से पहाड़ से मैदान तक लोग परेशान है, हिमाचल प्रदेश में पिछले 4 दिन में 9 लोगों की मौत हुई है, 14 लोग घायल हुए है, और करीब 104 करोड़ का नुकसान हुआ है, Uttar Pradesh के Firozabad में Encounter हुआ है, Lucknow Expressway के अडंरपास में घिरते ही दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर जख्मी हो गए है, मुठभेड़ के बाद दो देश पिस्टल और बाइक बरामद की गई, Film Adipurush के Dialogue पर Allahabad High Court ने कड़ी फटकार लगाई है, इसके साथ ही Manoj Muntashir को नोटिस भेजा गया है, अदालत ने फिल्म निर्माता और सेंसर बॉर्ड को भी लताड़ा, आज फिर होगी मामले पर सुनवाई।