Top Morning Headlines | सुबह की टॉप हेडलाइंस | Today Latest Hindi News | Aaj Ki Taaza Khabren | News

BJP Meeting News | Modi Govt और BJP संगठन में बड़े बदलाव के आसार, PM आवास पर देर रात तक मैराथन बैठक चली, Amit Shah, JP Nadda और BL Santosh रहे मौजूद, Loksabha Election से पहले Bihar को साधने की तैयारी में जुटी BJP, JDU नेता Lallan Singh के इलाके में अमित शाह आज हुंकार भरेंगे, Patna में विपक्षी दलों की बैठक के बाद यह शाह का पहला दौरा है, China के साथ रिश्तों पर विदेश मंत्री S Jaishankar का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि सीमा पर स्थिति ही तय करेगी आगे राह, Indo-China Border पर लंबे समय से जारी है सैन्य गतिरोध, आज से दो दिन के Manipur के दौरे पर Rahul Gandhi, हिंसाग्रस्त इलाके में राहतशिविरों का दौरा करेंगे, राज्य में हिंसा से अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई है, इसके साथ ही 50 हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापित किया गया है, Bakri Eid के मद्देनजर सभी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था के ख़ास इंतेजाम किए गए है, CCTV और Drone से इदगाहों पर नजर रखी जा रही है, President Murmu ने Eid al-Adha की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं।