Top Morning Headlines | सुबह की टॉप हेडलाइंस | Today Latest Hindi News | Aaj Ki Taaza Khabren | News

PM Modi to Participate in Delhi University's centenary celebrations | PM Modi आज Delhi University के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे, पीएम के संबोधन को एतिहासिक बनाने के लिए सभी कॉलेजों में लाइव टेलीकास्ट के लिए एलईडी स्क्रीन्स लगाई गई है, पीएम Computer Center और Academic Block समेत तीन नए भवन का भी शिलान्यास करेंगे, गृह मंत्री Amit Shah आज Mission Rajasthan पर जाएंगे, शाह Udaipur में मेवाड़ की सीटों को साधने के लिए दोपहर 1 बजे हुंकार भरेंगे, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda की Khargon और Bilaspur में जनसभाएं है, Uttar Pradesh के Chief Minister Yogi Adityanth आज Prayagraj में इतिहास रचेंगे, माफिया Atique Ahmed के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों का घर बनाया, सीएम योगी चांबी सौंप गरीबों का करवाएंगे गृह प्रवेश, Jammu and Kashmir में गूंजे Baba Barfani के जयकारे, Jammu Camp से भक्तों का पहला जत्था Baltal और Pehalgam के बेस कैंप के लिए रवाना हो गया है, कल से Amarnath Yatra की शुरुआत होगी. जिसके मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited