Maharashtra में सियासी उलटफेट के बाद Sharad Pawar एक्शन में है, Ajit Pawar समेत 9 MLA को अयोग्य घोषित करने के लिए स्पीकर और Election Commission से गुहार लगाई है, शरद पवार आज Karad में शक्ति प्रदर्शन करेंगे, Maharashtra के बाद Rajasthan में सियासी उथलपुथल के संकेत मिल रहे है, Asaduddin Owaisi से Gehlot Govt में मंत्री और Sachin Pilot के करीबी Rajendra Singh Huda ने मुलाकात की, Vidhansabha Election को लेकर बातचीत हुई, Gaming की आड़ में Religion Conversion कराने वाले एक और गैंग का भंड़ाफोड़ हो गया है, UP ATS ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, झांसा देकर एक Hindu शख्स का धर्म-परिवर्तन कराया था, Bangalore की रेशमा की भी तलाश जारी है, Gujarat के Junagarh में मानसूनी प्रहार से हाहाकार मचा हुआ है, NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई है, लाखों बीघा जमीन जलमग्न हो गई है।