PM Modi ने मंत्रिपरिषद की बैठक में बड़ा बयान दिया है, पीएम ने कहा कि 2024 नहीं 2045 तरफ देखकर काम करें, साथ ही कहा कि चुनावी साल में जमकर काम कर मेहनत करें, और 9 महीने जनता के बीच जाकर सरकार के काम बताए, 25 साल में सबकुछ बदल जाएगा, 23वें SCO Summit की मेजबानी PM Modi करेंगे, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज दोपहर 12.30 बजे संबोधित करेंगे, एससीओ में China के President Xi Jinping, Russia के President Vladimir Putin, Pakistan के Prime Minister Shehbaz Sharif समेत 12 देशों के राष्ट्र अध्यक्ष जुड़ेगे, क्षेत्रीय सुरक्षा, कारोबार कनेक्टिविटी बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होने की उम्मीद है, Mumbai में आज बैठकों का दौर जारी रहेगा, Maharashtra में Cabinet विस्तार के बाद आज पहली बैठक होगी, इस बैठक में Deputy CM Ajit Pawar सहयोगी मंत्रियों के साथ शामिल होंगे, Shivsena Uddhav गुट और Congress खेमे में आगे की रणनीति के लिए मंथन होगा, देशभर में बम-बम भोले की गूंज, आज शुरु हुआ शिव का पावन महीना सावन, देररात से ही शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है, महादेव के नगरी Kashi में इस बार 5 करोड़ भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।