Top Morning Headlines | सुबह की टॉप हेडलाइंस | Today Latest Hindi News | Aaj Ki Taaza Khabren | News

Drunk Man Peeing On Tribal in MP | Madhya Pradesh के Sidhi पेशाब कांड में कार्रवाई की गई है, आरोपी Pravesh Shukla को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, शराब के नशे में शर्मनाक करतूत पर Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ने कहा कि ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल बनें, Gajwa A Hind की साजिश रचने वाले दो आतंकियों पर बड़ा खुलासा हुआ है, CM Yogi के डर से Uttar Pradesh छोड़कर Bihar भागा था Rizwan, तिरंगे से अशोक चक्र को हटाकर इस्लामिक चिन्ह लगाया चाहता था Saddam, दोनों UP ATS टीम रिमांड में ले सकती है, आज Delhi की सड़कों पर संभलकर निकले, Baba Bageshwar के दरबार से पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्राफिक एडवाजरी जारी की है, Maharashtra में सियासी घमासान जारी है, चाचा-भतीजे के बीच NCP पर कब्जे की लड़ाई और तेज़ हो गई है, आज सुबह 11 बजे Sharad Pawar और Deputy CM Ajit Pawar ने अलग-अलग बैठक बुलाई है. सभी सांसद, विधायक, एमएलसी और जिला प्रमुखों को मौजूद रहने को कहा गया है, 2024 के मिशन मोड में जुटी BJP संगठन में बड़े बदलाव की शुरुआत हुई है, Punjab, Jharkhand, Andhra Pradesh, Telangana के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए है, कुछ और राज्यों में चेहरा बदलने की तैयारियां चल रही है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited