Top Morning Headlines | सुबह की टॉप हेडलाइंस | Today Latest Hindi News | Aaj Ki Taaza Khabren | News

PM Modi to Visit four states | PM Modi का दो दिन में चार राज्यों का तूफानी दौरा, पीएम Raipur, Gorakhpur और Kashi को हजार करोड़ की सौगात देंगे, गौरखपुर में दो Vande Bharat Trains को हरी झंड़ी दिखाएंगे, शाम 5 बजे भोले की नगरी काशी में 6 घाटों पर Floating Jetty का शिलान्यास करेंगे, पहाड़ से मैदान तक बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है, Himachal Pradesh के Kasauli में मूसलाधार बारिश से Landslide हुआ है, पत्थर गिरने से Kalka-Shimla Highway पर असर हुआ है, Solan के पास रेलवे ट्रैक पर काफी देर तक भरा रहा पानी, Uniform Civil Code पर Muslims पक्ष का विरोध और तेज हो गया है, QR Code के जरिए समर्थन हासिल करने की कोशिश की जा रही है, All India Muslim Personal Law Board के सदस्य Firangi Mahali ने कहा कि मुस्लिमों को UCC की जरुरत नहीं, आज Jume की Namaz के बाद मस्जिदों के बाहर से अपील होगी, Maharashtra में Cabinet Expansion पर देर रात CM Eknath Shinde और Deputy CM Ajit Pawar के बीच मंथन हुआ है, 17 July से शुरु होने वाले Monsoon Session को लेकर हलचल तेज हो गई है, आज दोपहर सर्वदलीय बैठक की जाएगी, Delhi में Baba Bageshwar का दरबार सज चुका है, Dhirendra Shastri की Hanuman Katha सुनने के लिए पहुंचेंगे लाखों भक्त, IP Extension के Ramlila Utsav Ground में बाबा का दिव्य दरबार लगेगा।