Top Morning Headlines | सुबह की टॉप हेडलाइंस | Today Latest Hindi News | Aaj Ki Taaza Khabren | News
Parliament Monsoon Session News Update | आज से Parliament का Monsoon Session शुरु हो रहा है, PM Modi सुबह 10.30 बजे संबोधित करेंगे, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन बिल समेत 31 नए बिल पेश होंगे, विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी है, Rajasthan के मंत्री Pratap Singh के भतीजे की दंबगई का वीडियो सामने आया है, Jaipur के होटल में तोड़फोड़ और हंगामे की CCTV फुटेज सामने आई है, जिसके बाद BJP ने इस घटना पर सवाल उठाए है, Seema Haider और Sachin Meena से आज चौथे दिन UP ATS की टीम पूछताछ करेगी, अबतक तफ्तीश में भारत में एंट्री दिलाने वाले तीसरे शख्स की तलाश जारी है, सीमा के पास मौजूद फोन और सिम के डाटा को टीम खंगालने में जुटी हुई है, Times Now Navbharat के पास Nepal के होटल का सबूत है, पश्चिम भारत में मॉनसून का प्रहार, Maharashtra से लेकर Gujarat तक जल प्रलय जारी है, महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, Raigarh और Ratnagiri में मूसलाधार बारिश आफत बनीं हुई है, गुजरात के कई हिस्सों में भी भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited