Top Morning Headlines | सुबह की टॉप हेडलाइंस | Today Latest Hindi News | Aaj Ki Taaza Khabren | News

Gyanvapi Case Update | Gyanvapi परिसर में Survey के खिलाफ Muslim पक्ष Allahabad High Court में देगा अर्जी, कल फिर कोर्ट ने 26 July तक रोक लगाई है, कल सुबह 3 घंटे तक ASI की टीम ने सर्वेक्षण किया, Hindu पक्ष आज Varanasi में प्रदर्शन करेगा, Aam Aadmi Party के सांसद Sanjay Singh के निलंबन के खिलाफ पूरी रात विपक्षी सांसदों ने धरना प्रदर्शन किया, Manipur पर PM Modi का बयान चाहता है विपक्ष, सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है, Himachal Pradesh के Champa और Shimla के साथ Maharashtra के Raigarh, Pune और Satara में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, Gujarat के Junagarh में भारी बारिश से दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं Delhi में Yamuna River फिर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, UP में Rohingya के खिलाफ CM Yogi की पुलिस का मेगा ऑपरेशन, Saharanpur, Meerut और Mathura समेत कई जिलों से 74 रोहिंग्या गिरफ्तार हुए है, जिन पर अवैध तरीके से घुसपैठ का आरोप है, North-east के एक और राज्य में बवाल हुआ है, Meghalaya में CM Office पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए है, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, CM Conrad Sangma ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, कहा हमलावरों का बख्शा नहीं जाएगा, Seema Haider Case की पुलिस ने जांच तेज कर दी है, पुलिस को Sachin Meena के लिए Seema का प्यार महज दिखावा लग रहा है, सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि हम Lie Detector Test करवाने को तैयार है, अगर दोषी साबित हुई तो सजा मिले।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited