Opposition I.N.D.I.A Vs PM Modi | आज I.N.D.I.A गठबंधन Modi Govt के खिलाफ अविश्वास प्रस्ता लाएगा, Congress ने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है, अविश्वास प्रस्ताव पर BJP का तंज, संसदीय कार्यमंत्री Pralhad Joshi बोले, पिछली बार विपक्ष के अविश्वास पर देश ने दिया था, 303 सीटों का विश्वास, इस बार बीजेपी जाएगी 350 के पार, Delhi को PM Modi देंगे बड़ी सौगात आज सुबह 10 बजे Pragati Maidan में ITPO Complex का करेंगे उद्घाटन, शाम 6.30 बजे G-20 स्टांप और सिक्का जारी करेंगे, 9 और 10 September को यही होगी जी-20 की महाबैठक, Gyanvapi Case में Muslim पक्ष की याचिका पर Allahabad High Court में फिर सुनवाई होगी, ASI Survey पर रोक के लिए अर्जी दी गई है, कल कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने कहा कि अगर Hindu पक्ष के मुताबिक सर्वे हो गया, तो मस्जिद की पूरी इमारत ही खत्म हो जाएगी, आज पूरा देश मना रहा है Kargil Vijay Diwas, आज रक्षामंत्री Rajnath Singh War Memorial के विजय समारोह में शामिल होंगे, Indian Army ने 1999 के युद्ध में Pakistan को धूल चटाई थी।