Top Morning Headlines | सुबह की टॉप हेडलाइंस | Today Latest Hindi News | Aaj Ki Taaza Khabren | News

Gyanvapi Survey News Update | Gyanvapi Survey पर आज Allahabad High Court सुनाएगा फैसला, कल अदालत ने लगाई थी अतंरिम रोक, Muslim पक्ष की याचिका पर ASI के एक्सपर्ट कोर्ट में हुए थे तलब, Delhi और Mumbai में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, लगातार हो रही तेज बारिश के चलते Mumbai में सभी स्कूल आज बंद, Thane, Raigarh और Palgarh में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया, पहाड़ी राज्य Himachal Pradesh में अगले तीन दिनों तक आसमानी कहर रहेगा जारी, अभिनेता Salman Khan को धमकी देने वाले Gangster Vikram Brar को NIA ने USE से गिरफ्तार किया है, Punjabi Singer Sidhu Moosewala Murder Case में भी शामिल था बरार, हत्या और वसूली समेत 11 मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर Dubai से चला रहा था Lawrence Gang, 2024 Loksabha Election से पहले PM Modi का बड़ा बयान, पीएम ने किया तीसरी बार सरकार बनाने का दावा, Delhi के Pragati Maidan में कंवेंशन सेंटर के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने का कि हमारे तीसरे टर्म में टॉप-3 इकोनॉमी में रहेगा भारत, Rajasthan और Gujarat को PM Modi देंगे मेगा सौगात, 5 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे, साथ ही पीएम 7 मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे, किसान सम्मान निधि के तहत 17 हजार करोड़ की 14वीं किश्त भी जारी करेंगे, गुजरात के Rajkot में नए इटंरनेशल एयरपोर्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, Agra के Jama Masjid Metro Station का नाम बदलकर हो सकता है Mankameshwar Mandir Station, High Speed Metro के ट्रायल रन का शुभारंभ करने Agra पहुंचे CM Yogi Adityanath ने दिए संकेत, 2024 तक शुरुआत का दिया भरोसा।