Parliament Monsoon Session | आज Parliament में पेश होगा Delhi Amendment Bill, Loksabha में हंगामे के पूरे आसार है, Manipur के मुद्दे पर फिर सरकार घेरेगा विपक्ष, 2024 के Loksabha Election को लेकर एक्शन मोड में PM Modi, पीएम आज NDA सांसदों को जीत का मंत्र देंगे, UP,Delhi, Maharashtra, Jharkhand, West Bengal और Odisha के सांसदों के साथ करेंगे संवाद, Manipur Viral Video Case में आज Supreme Court में सुनवाई होगी, 20 July को अदालत ने स्वत: लिया था संज्ञान, घटना पर कोर्ट ने चिंता जताई थी, Jammu and Kashmir के Kulgam से लापता सेना के जवान की तलाश जारी है, Javed Ahmed Vani की खोज में चलाया गया सघन अभियान, आतंकी साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है, वानी के पिता ने बेटे को रिहा करने की गुहार लगाई, Delhi के Nangloi में कल शाम फिर पत्थबाजी हुई है, Hindu संगठन विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्थर चले, इलाके में तनाव जारी है, साथ ही इलाके में भारी सुरक्षा को तैनात किया गया है।