Top Morning Headlines | सुबह की टॉप हेडलाइंस | Today Latest Hindi News | Aaj Ki Taaza Khabren | News

Haryana Nuh News Updates | Nuh और Gurugram हंगामे के बाद रातभर पुलिस की गश्त चली, नूंह में आज भी मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है, 100 वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर 48 FIR दर्ज की गई है, और 45 लोगों को हिरासत में लिया गया है, घटना के विरोध में Vishwa Hindu Parishad का देशव्यापी प्रदर्शन, Haryana में हुए बवाल को लेकर Congress ने सरकार को घेरा, CM Manohar Lal Khattar ने कहा कि सुनियोजित तरीके से यात्रा को भंग किया गया, साथ ही बड़ी साजिश का शक जताया, Haryana Police Social Media के पोस्ट के साथ हर एंगल से जांच कर रही है, Gujarat AST को बड़ी कामयाबी मिली है, Al-Qaeda के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, आतंकियों को टीम ने Rajkot से दबोचा, भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की फिराक में थे, सोशल मीडिया के जरिए विदेशी हैंडलर्स से भी जुड़े हुए थे, आज Loksabha में Delhi Services Ordinance Bill पर चर्चा, दोपहर 2 बजे गृह मंत्री Amit Shah करेंगे शुरुआत, BJP ने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया, Congress Party में बिल पर दो फाड़ देखने को मिल रही है, Delhi Congress के नेता बिल के समर्थन में उतरे, Gyanvapi के मुद्दे पर CM Yogi के समर्थन में सूफी इस्लामिक बोर्ड उतरा है, मुस्लिम लीग के सह-सचिव बोले योगी सीएम पद से इस्तीफा दें, फिर ज्ञानवापी पर मैदान में आकर बात करें, मुस्लिम पर्सनल लॉ बॉर्ड ने कहा डरा-धमका कर नहीं कोर्ट जो फैसला करेगा वो मंजूर।