Top Morning Headlines | सुबह की टॉप हेडलाइंस | Today Latest Hindi News | Aaj Ki Taaza Khabren

PM Modi US Visit News | PM Modi आज से America की यात्रा पर है, पीएम के स्वागत में आंखे बिछाएं बैठा भारतीय समुदाय, पीएम के स्वागत के लिए अमेरिका में भव्य तैयारी की गई है, पीएम मोदी ने Tweet कर कहा कि लोगों का समर्थन भारत-अमेरिका की मजबूत दोस्ती का प्रतीक है, पीएम के अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बन सकती है सहमति, अमेरिका के बाद 24 और 25 June को मिस्त्र की आधिकारिक यात्रा पर होंगे पीएम मोदी, Bhagwan Jagannath की यात्रा में शामिल होने के लिए Ahmedabad पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah, यात्रा शुरु करने से पहले शाह ने की मंगला आरती, इस यात्रा के मद्देनजर शहर ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, Times Now Navbharat के Operation Sheesh Mahal का बड़ा असर हुआ है, PWD के तीन अधिकारियों को विजिलेंस ने नोटिस भेजा है, Delhi CM आवास में फिजूल खर्च को लेकर नोटिस जारी किया गया, फिल्म Adipurush को लेकर कई शहरों में संग्राम छिड़ गया है, देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है, Hindu Sena की याचिका Delhi High Court में दाखिल कर ली गई है, आज जल्द सुनवाई की मांग की गई है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited