PM Modi US Visit | तीन दिन के America दौरे पर पहुंचे PM Modi, जहां New York में पीएम का भव्य स्वागत किया गया, पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की, अमेरिका में पीएम मोदी मीटिंग का दौर शुरु हो गया है, Professor Robert Thurman और Nassim Nicholas से मुलाकात की, आज 24 दिग्गज हस्तियों से मिलेंगे पीएम मोदी, New Delhi से लेकर New York तक International Yoga Day की धूम, पीएम मोदी UN Headquarter में योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे, इस कार्यक्रम में 93 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, मिशन 2024 की तैयारियों में BJP जुट गई है, 10 राज्यों में 10 दिन तक कॉन्क्लेव चलेगा, Amit Shah और Rajnath Singh सहित सरकार के बड़े मत्री हिस्सा लेंगे, CM Yogi ने Congress पर हमला बोला है, योगी ने कहा कि पहले देश में भ्रष्टाचार का मॉडल चलता था, PM Modi का विकास मॉडल है, 2014 के बाद भारत सीना तान कर चलता है।