Top Morning Headlines | सुबह की टॉप हेडलाइंस | Today Latest Hindi News | Aaj Ki Taaza Khabren

PM Modi US Visit Update | PM Modi Dinner के लिए White House पहुंचे, जहां America के President Joe Biden और फर्स्ट लैडी Jill Biden ने पीएम का स्वागत किया, पीएम मोदी जॉइंट बैठक को संबोधित करेंगे, PM Modi के सम्मान में दिए जाने वाले स्टेट डिनर में मिलेट्स को प्रमुखता दी गई है, Menu में मिलेट्स से बने पकवानों को शामिल किया गया है, वर्ष 2023 को पीएम मोदी ने घोषित किया था Millet Year, तो वहीं दूसरी ओर PM Modi के Yoga पर Congress का विवादित Tweet सामने आया है, योगासन को लेकर पीएम का मजाक बनाया गया है, बयान से लेकर पीएम के कपड़ों तक पर कसा तंज, Manipur के हालात पर टेंशन में केंद्र सरकार, गृह मंत्री Amit Shah के साथ सर्वदलीय बैठक में बोलीं Sonia Gandhi, हिंसा देश की अतंरआत्मा पर गहरा घाव है, 24 जून को हालात से निपटने पर चर्चा होगी, Rapper और Singer Honey Singh को जान से मारने की धमकी दी गई है, हनी सिंह के मैनेजर को Canada के नबंर से कॉल और वॉइस नोट आया था, गैंगस्टर Goldy Brar पर धमकी और जान से मारने का आरोप लगाया गया है, इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited