Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Latest News | Parliament Special Session

Parliament Special Session News Updates | संसद के विशेष सत्र का सरप्राइज आया सामने, 27 साल से अटका महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) Modi Cabinet से पास हुआ, Owaisi और Ajmal ने Muslim प्रतिनिधित्व का उठाया मुद्दा, New Parliament का आज 'श्रीगणेश' होगा, हाथों में संविधान लेकर पैदल अंदर जाएंगे PM Modi, पीएम के साथ चलेंगे सभी सांसद, साथ ही पुरानी संसद को आज विदाई, सुबह 9.30 बजे होगा सांसदों का फोटो सेशन, Jammu and Kashmir में आतंक पर सेना का सर्जिकल स्ट्राइक जारी है, पिछले 6 दिन में 6 आतंकियों को मार गिराया गया है, साथ ही दो की तलाश जारी है, 13 सितंबर से लापता जवान का शव बरामद, भारी बारिश से बाढ़ की चपेट में Gujarat के कई जिले, Bharuch और Mundasa में तबाही का नजारा देखने को मिल रहा है, 7 जिलों में आज भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, आज से देशभर में Ganpati Utsav का शुभारंभ हो गया है, पूरे Maharashtra में बप्पा की भक्ति की लहर देखने को मिल रही है, Mumbai के सबसे अमीर GSB Ganpati का 360 करोड़ का बीमा भी सुर्खियों में आया है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited