Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Latest News | Women's Reservation Bill
Women's Reservation Bill News Updates | महिला आरक्षण बिल पर Lok Sabha में आज चर्चा होगी, बहस के लिए 7 घंटे का वक्त तय किया गया है, Muslim कोटा नहीं होने से Owaisi ने सवाल उठाए, केंद्रीय गृह मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता Amit Shah आज Jaipur दौरे पर है, चुनाव तैयारियों को लेकर शाह जायजा लेंगे, इस बैठक में प्रदेश के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे, Assam के Chief Minister Himanta Biswa Sarma ने Congress पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि Chhattisgarh में खुलेआम धर्मांतरण देश के लिए खतरनाक है, परिवर्तन यात्रा में Sonia Gandhi और Rahul Gandhi पर भी सवाल उठाए, Himachal Pradesh के Una में लौटते मॉनसून का कहर देखने को मिल रहा है, भारी बारिश से कई इलाकों में जबरदस्त बाढ़, Gujarat और West Bengal समेत कई राज्यों में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited