Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Top Headlines | Israel-Hamas War Day-5

Israel-Hamas War Day-5 News Updates | Israel और Hamas के बीच जंग का आज 5वां दिन है, हमास के ठिकानों पर लगातार बम बरसा रहा है इजराइल, हमास के हमले में अबतक इजराइल में एक हजार से ज्यादा की मौत का 1900 तक पहुंचा, America के President Joe Biden ने एक बार फिर से Israel को टोटल सपोर्ट का भरोसा जताया है, Vice President Kamala Harris से बातचीत के बाद बाइडेन का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता बंधन बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को छुड़ाना है, Israel-Hamas के War Zone में Times Now Navbharat की जांबाज रिपोर्टिंग, संवाददाता Pradeep Dutta आप तक पहुंचा रहे है हर अपडेट्स, इजराइल और हमास के बीच ताबड़तोड़ हमले जारी है, 13 October तक ED की रिमांड पर Sanjay Singh, Aam Aadmi Party के सांसद ने खुद के एनकाउंटर की आशंका जताई, Court में संजय सिंह ने कहा कि मेरा एनकाउंटर हुआ तो कौन जिम्मेदार, Cricket World Cup के दूसरे मैच में आज भारत की टक्कर Afghanistan से होगी, Delhi के Arun Jaitley Stadium में दोपहर 2 बजे से होगा मैच, तबीयत खराब होने की वजह से Shubman Gill आज का भी मैच नहीं खेंलेगे।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited