Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Top Headlines | PM Modi | Ram Temple

Ram Temple Inauguration in Ayodhya News | 22 January 2024 को होगा राम मंदिर का उद्घाटन, दोपहर 12.30 बजे PM Modi करेंगे रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, इसके अलावा PM Modi आज Maharashtra और Goa के दौरे पर है, साढ़े सात हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, Shirdi में Sai Baba के भी दर्शन करेंगे, TMC सासंद Mahua Moitra Case में Ethics Committee की पहली मीटिंग होगी, दर्ज हो सकते है शिकायतकर्ता Nishikant Dubey के बयान, Election के बीच AIMIM Chief Asaduddin Owaisi का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि BJP-Congress को वोट देकर बर्बाद हुई चार पीढ़ियां, UP में जल्द सस्ती हो सकती है बिजली की कीमतें, बिजली कंपनियों ने सरकार को दाम घटाने का प्रस्ताव दिया, 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट तक घट सकते है बिजली के दाम, Israel-Palestine War में खुलकर कुदा Turkey, Israel को धमकी दी, बोले हमास आतंकी संगठन नहीं, एक मुक्ति सगंठन है।