Uttarakhand Tunnel Rescue Live Updates | Uttarkashi Tunnel Rescue Operation में आज का दिन बेहद अहम है, आज बाहर आ सकती है 41 जिंदगियां, Vertical और Horizontal Drilling का काम जारी है, अंदर फंसे मजदूरों तक खाना-पानी पहुंच रहा है, इस पूरे मिशन पर PMO की नजर है, Uttarakhand की टनल में फंसे मजदूरों के सकुशल रेस्क्यू के लिए Varanasi से लेकर Ujjain तक प्रार्थना का दौर जारी, Mahakaleshwar Temple में महामृत्युंजय जाप और जलाभिषेक किया गया, Moradabad में स्कूली बच्चों ने मजदूरों की सलामती की दुआ मांगी, National Herald Case में ED का बड़ा एक्शन देखने को मिला है, जांच ऐंजसी ने Delhi, Mumbai और Lucknow में 752 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की, Congress से जुड़ी कंपनियों में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई की गई है, Uttar Pradesh में Halal Certified Products पर एक्शन में पुलिस, Ghaziabad में फूड विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी देखने को मिली है, साथ ही पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, Samajwadi Party के सांसद Shafiqur Rahman Barq बोले, 2024 Election की वजह से Muslims को डराया, धमकाया जा रहा है, UP में ISI की साजिश पर बड़ा खुलासा हुआ है, संदिग्ध आतंकी वसीमउल्लाह की गिरफ्तारी के बाद Pakistani खुफिया ऐंजसी ISI का नापाक रोल आया सामने, विदेशी फंडिंग की मदद से नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश में ISI, Israel-Palestine War के बीच इजराइल ने किया पांच दिन के सीजफायर का ऐलान, युद्धविराम के दौरान Gaza में बंधक 40 बच्चों और 13 महिलाओं की रिहाई होगी, समझौते के तहत एक इजराइली बंधन के 3 फिलीस्तीनी के ऐवज में तीन कैदी रिहा होंगे।