Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | World Cup 2023 | Uttarakhand Tunnel Rescue

Cricket World Cup 2023 Updates | World Cup के फाइनल में टूटी भारत की उम्मीद, Australia ने 6 विकेट से हराकर छठी बार ट्रॉफी अपने नाम की है, शानदार 137 रन बनाने वाले प्लेयर ऑफ द मैच Virat Kohli को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया, तो वहीं दूसरी ओर फाइनल में हार के बाद मायूस क्रिकेट फैन्स ने बढ़ाया Team India का हौसला, कहा भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है, PM Modi ने Tweet कर कहा कि हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े है, World Cup Final के दौरान सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, Australia नागरिक और Palestine की समर्थक शख्स विराट कोहली के तक पहुंचा, Ahmedabad Police इस शख्स को गिरफ्तार किया है, साथ ही ATS की टीम पूछताछ कर रही है, Uttarakhand के Uttarkashi Tunnel में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के ऑपरेशन का आज नौंवा दिन है, रेस्क्यू में लगी एंजसियां 6 विकल्प पर काम कर रही है, टनल के दूसरे छोर से खुदाई के विकल्प पर काम शुरु हो गया है, माफिया क्वीन Shaista Parveen और जैनब के खिलाफ UP Police ने लॉन्च किया Operation Octopus, Uttar Pradesh के बाहर की सपंत्ति भी सीज़ करेगी पुलिस, साथ ही तलाश को लेकर नई रणनीति पर मंथन किया जा रहा है, छठ महापर्व का आज आखिरी दिन है, उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है, Patna से Delhi तक छठ घाटों पर रौनक देखने को मिल रही है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited