Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Yogi Cabinet Meeting | Elvish Yadav

CM Yogi Cabinet Meeting in Ayodhya | राम नगरी Ayodhya में आज होगी Yogi Cabinet की पहली बैठक, Ayodhya के विकास को लेकर रखे जाएंगे प्रस्ताव, बैठक के बाद रामलला के दर्शन करेंगे CM Yogi और उनके मंत्री, TMC सांसद Mahua Moitra की Loksabha सदस्यता पर तलवार लटक रही है, Cash For Query Case में Ethics Committee ने भारत सरकार से सिफारिश की, लोकपाल ने भी जांच के आदेश दिए, Bihar Vidhan Sabha में आज पेश होगा आरक्षण बढ़ाने वाला बिल, जातिगत जनगणना के बाद Nitish Kumar ने आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 75 फीसदी किया, सांप और जहर के Case में Elvish Yadav आज भी हो सकते है पुलिस के सामने पेश, Noida Police ने एल्विश को दुबारा तलब किया, अब वन विभाग की टीम करेगी सवाल-जवाब, Gurugram में डबल-डेकर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, आग लगने से करीब 12 यात्री झुलस गए, कई यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।