Meghalaya में BJP के समर्थन में आज NPP पेश करेगी सरकार बनाने का दावा, CM Conrad Sangma राज्यपाल Phagu Chauhan से मुलाकात करेंगे, सहयोगी दलों के विधायक भी साथ होंगे, Tripura, Nagaland और Meghalaya जीत को PM Modi ने बताया BJP की संस्कृति और कार्यकर्ताओं की सेवाभाव का नतीजा, साथ ही पीएम ने कहा कि Northeast ना ही दिल से दूर और ना ही Delhi से, चुनावी राज्य Karnataka के दौरे पर Home Minister Amit Shah, आज विजय संकल्प यात्रा को हरी झंड़ी दिखाएंगे शाह, साथ ही Bengaluru में प्रोजेक्ट को भी लॉन्च करेंगे, Punjab में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए सेंट्रल फोर्स की 50 कपंनियां भेजी जाएगी, 6 March से ये तैनाती होगी, G20 से जुड़े कार्यक्रमों और हाल की घटनाओं के मद्देनजर ये फैसला लिया गया।