Top News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 06th March, 2023 | Hindi News

Delhi Liquor Scam Case में Manish Sisodia की आज Rouse Avenue Court में पेशी होगी, CBI इस बार फिर से रिमांड बढ़ाने की कर सकती है मांग, CBI सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि सिसोदिया सवालों का जवाब नहीं दे रहे है, Umesh Pal Murder Case में शूटर अबतक फरार है, शूटआउट में अंडरवर्ल्ड से लिंक की आशंका जताई जा रही है, सूत्रों के मुताबिक Chhota Rajan गिरोह से जुड़े शूटर्स ने दिया है वारदात को अंजाम, हत्याकांड के आरोपी पर ईनाम की राशि बढ़ाई गई, Uttar Pradesh के Meerut में Holi का चंदा मांगने के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए, दोनों पक्षों ने मारपीट और तोड़फोड़ की है, इस घटना में दो लोगों के घायल होने की ख़बर आ रही है, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मामले को शांत कराया, Lucknow के होटल में Holi Party के दौरान बवाल की ख़बर है, नेश में धूत महिला ने पुलिसकर्मी से बदतमीजी की है, साथ ही पार्टी में आई महिलाओं से बदसलूकी का भी आरोप है, होटल के पास शराब पार्टी का लाइसेंस नहीं था।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited