Top News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 06th May, 2023 | Hindi News

Times Now Navbharat की रिपोर्टर पर बड़ी ख़बर, Punjab Police ने Ludhiana के Central Jail में रिपोर्टर को डाला, Congress सांसद Ravneet Singh Bittu ने इस बात का खुलासा किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में इमरजंसी से बुरे हालात है, Operation Sheesh Mahal से बौखलाई Aam Aadmi Party, संवाददाता Bhawna Kishor पर पुलिस नेगलत तरीके से SCST Act का झूठा मुकदमा दर्ज किया, इस पर BJP ने कहा कि सवाल पूछने का खामियाजा नवभारत की महिला पत्रकार को भुगतना पड़ा, Aam Aadmi Party के प्रवक्ता गोविंदल मित्तल ने कहा कि कानून के तहत काम किया गया है, रिपोर्ट का पता करने के लिए Court जाएं, Ludhiana Police कर रही है अपना काम, ऑपरेशन शीश महल पर चौतरफा घिरे Arvind Kejriwal, आज से 4 सप्ताह के लिए 'झूठा कहीं का' कैंपेन चलाएगी BJP, झूठे वायदों, माफीनामों को लेकर 27 मिनट का वीडियो जारी करेगी, PM Modi के Karnataka Visit का आज दूसरा दिन है, पीएम आज 26 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे, साथ ही पीएम Badami और Haveri में जनसभा को संबोधित करेंगे, Rahul Gandhi ने भी लगाया जोर, Belgami और Hubballi में करेंगे राहुल रैली।