Top News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 07th November, 2022

Gujarat के बाद अब Himachal Pradesh में भी BJP ने Uniform Civil Code का कार्ड खेला है, गृह मंत्री Amit Shah ने कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही कानून लागू होगा, Congress ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर चुनाव में धुव्रीकरण का आरोप लगाया है, Delhi में Air Pollution के हालातों में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन स्थिति अब भी गंभीर है, Punjab में Parali कम जलने से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने इस मुद्दे पर अहम बैठक बुलाई है, Jahangirpuri Violence Case के आरोपी Ansar और Zaqir जमानत मिलने के कुछ घंटों बाद फिर जेल पहुंचे, शांति भंग करने और माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने 4 और लोगों को गिरफ्तार किया है, Himachal में आज BJP ने फायर ब्रांड नेता yogi adityanath की ताबड़तोड़ रैलियां है, Vidhan Sabha Election में हिंदुत्व का एंजेंडा सेट करेंगे यूपी के सीएम। #himachalpradeshelection #uniformcivilcode #delhipollution

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited