Top News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 11th May, 2023 | Hindi News

Amritsar Golden Temple Second Minor Blast | Punjab के Amritsar में Golden Temple के पास देर रात धमाके की आवाज के बाद एक्शन में पुलिस, मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची, बता दें पिछले पांच दिनों में दो धमाके हो चुके है, NIA इस घटना की आतंकी एंगल से जांच कर रही है, Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde Case में आज आएगा Supreme फैसला, पाला बदलने वाले विधायकों पर फैसला सुनाएगी संविधान पीठ, शिंदे गुट का दावा है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है, Sanjay Raut ने कहा कि फैसला साबित करेगा कि लोकतंत्र जीवित है या नहीं, Karnataka में BJP को बड़ा झटका, Times Now Navbharat और EPG के Exit Poll में Congress की सरकार बन सकती है, 106 से 120 सीट मिलने की संभावना है, तो 13 May को नतीजे आएंगे, Pakistan में हिंसा और बवाल जारी है, अबतक हिंसा में 8 लोगों की मौत और कई लोग कई घायल हुए है,कई शहरों में सेना को तैनात किया गया है, पाक आवाम से बोले PM Shehbaz Sharif, Imran Khan के समर्थकों ने देश को खतरे में डाला, 8 दिन की रिमांड में भेजे गए इमरान।