Atique Ahmed Updates | आज Prayagraj Court में माफिया Atique Ahmed और उसके भाई अशरफ की पेशी होगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच Umesh Pal Murder Case में पुलिस रिमांड मांगेगी, तो वहीं दूसरी ओर माफिया Atique के खिलाफ ED का एक्शन देखने को मिला है, UP में 15 करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, रेड में करीब 75 लाख रुपये कैश जब्त किया गया है, फर्जी कंपनियों से करोड़ों का अवैध लेनदेन भी सामने आया है, Baisakhi से पहले सरेंडर करेगा भगोड़ा Amritpal Singh, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है, Batala Railway Station पर पोस्टर चिपकाएं गए है, साथ ही जानकारी देने वालों को ईनाम का ऐलान किया गया है, Modi Surname पर सदस्यता खोने के बाद अब Rahul Gandhi पर Savarkar पर गलत बयानी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है, सावरकर के पोते Satyaki Savarkar ने Pune Session Court में केस दर्ज करवाया है, Rajasthan Congress में बवाल नहीं थम रहा है, अनुशासनहीनता मामले में घिरे Sachin Pilot पर Mallikarjun Kharge के आवास पर आज बैठक होगी, साथ ही Ashok Gehlot भी Delhi तलब हो सकते है।