Top News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 14th April, 2023 | Hindi News
Asad Encounter Updates | Umesh Pal Murder Case के मुख्य आरोपी Atique Ahmed का बेटा Asad Ahmed आज सुपुर्द-ए-खाक होगा, Nana Harun और Mosa को दी जाएगी बॉडी, जनाजे में अतीक शामिल नहीं होगा, UP STF के Encounter में Atique के बेटे Asad के Shooter Gulam भी ढेर, दोनों के पास से आधुनिक रिवॉल्वर बरामद की गई, वहीं दूसरी ओर माफिया Atique Ahmed के बेटे Asad Ahmed के Encounter के बाद सियासी गर्मी बढ़ गई है, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi का BJP पर हल्लाबोल और Akhilesh Yadav ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताया है, जिसके जवाब में बीजेपी ने कहा कि माफिया को मिट्टी में मिलाने पर अखिलेश को दर्द हुआ है, आज Sri Damdama Sahib में सरेंडर कर सकता है भगोड़ा Amritpal Singh, Shiromani Akali Dal नेता Simarjit Singh ने Press Conference बुलाई है, इस स्टेट में अमृतपाल का पुलिस को इनपुट मिला है, PM Modi आज Assam के एक दिन के दौरे पर है, पीएम असम को आज 14,500 करोड़ रुपये की सौगात देंगे, पीएम के स्वागत के लिए CM Himanta Biswa Sarma ने पूरी तैयारी की है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited