Top News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 16th May, 2023 | Hindi News

Trimbakeshwar Temple News | Nasik के Trimbakeshwar Temple में हरी चादर चढ़ाने की कोशिश की गई, जिसके बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में SIT जांच के आदेश दे दिए गए है, आज Shivaji Chowk पर Hindu संगठनों का विरोध प्रदर्शन है, Baba Bageshwar पर सियासी रार, Tejpratap Yadav ने कहा कि बाबा ने बिहारियों को गाली दी है, जनता दल ने कहा कि हम फर्जी इंसान के पास नहीं जाते, जिसके बाद Giriraj Singh ने पलटवार करते हुए कहा कि ये Iftar Party में जाते है, Times Now Navbharat के Operation Sheesh Mahal की जांच कर रहे विशेष सचिव के दफ्तर में जासूसी हुई है, चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर लगाया आरोप, BJP की मांग विधानसभा का विशेष सत्र, Punjab के Patiala से ख़बर है, जहां Gurudware में महिला की हत्या हुई है, शराब पीने के आरोप में प्रोपर्टी डीलर ने महिला को गोली मारी, जिसके बाद आरोपी को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है, Karnataka CM की रेस में अब 4, Congress आलाकमान की मुश्किलें बढ़ी, Delhi में अध्यक्ष Mallikarjun Kharge से D. K. Shivakumar और Siddaramaiah ने मुलाकात की, आज Sonia और Rahul Gandhi से अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited