Top News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 17th March, 2023 | Hindi News
Govt Vs Opposition Over Rahul Gandhi | Rahul Gandhi की मांफी को लेकर BJP हमलावर हो गई है, राहुल से मांफी मंगवाने के लिए पूरे देश में प्रचार करेंगे, इस मामले पर राहुल ने कहा कि Parliament में बोलने का मौका मिला तो हर आरोप का जवाब देंगे, Delhi Police ने Rahul Gandhi को नोटिस भेजकर मांगा यौन उत्पीड़न पीड़ितों का ब्यौरा, Bharat Jodo Yatra के दौरान उन्होंने कहा था कि मैंने सुना है कि अब भी महिलाओं का उत्पीड़न होता है, Karnataka में प्रचार के दौरान Assam के Chief Minister Himanta Biswa Sarma ने Congress को बताया आज का 'मुगल', उन्होंने कहा कि जैसे औरंगजेब ने सनातन संस्कृति को खत्म करने की कोशिश की, वैसे ही राम मंदिर बनने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई, ED रिमांड खत्म होने के बाद आज फिर Manish Sisodia की Court में पेशी होगी, कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी ED, कथित फीडबैक यूनिट जासूसी मामले में CBI ने FIR दर्ज की।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited