Top News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 22nd March, 2023 | Hindi News

Earthquake Updates | Afghanistan में 6.6 तीव्रता के Earthquake से हिले नौ देश, उत्तर भारत के कई शहरों में दहशत में बीती लोगों की रात, Pakistan की Swarghati में भूंकप से दो लोगों की मौत हुई है, साथ ही 120 से ज्यादा लोग घायल हुए है, भगोड़े Amritpal Singh के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है, सभी Airports और बंदरगाहों पर अलर्ट जारी किया गया है, Punjab के IG का बयान आया है, उन्होंने बताया कि अमृतपाल ने पहले कपड़े बदले और फिर बाईक से फरार हुआ है, Uttar Pradesh के Prayagraj में माफिया Atique Ahmed के दफ्तर पर छापा पड़ा है, छापे में दफ्तर से 80 लाख कैश, 11 पिस्टल और देसी तंमचे बरामद हुए है, साथ ही पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है, शूटआउट में शामिल साबिक के घर पर आज चल सकता है Bulldozer, केंद्र सरकार की हरी झंड़ी के बाद आज सुबह 11 बजे पेश होगा Delhi Govt का Budget, विधानसभा में Arvind Kejriwal ने कहा कि केंद्र ने पहली बार पंरपरा तोड़ी है, LG ने कहा कि सदन को गुमराह किया जा रहा है।