Top News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 24th March, 2023 | Hindi News

Amritpal Singh Manhunt | भगोड़ा Amritpal Singh अबतक Punjab Police की गिरफ्त से दूर है, Uttar Pradesh के Bahraich में Nepal Border के पास अमृतपाल के पोस्टर लगाए गए है, गनमैन Tejender Singh उर्फ बुर्खा बाबा भी गिरफ्तार किया गया, Surat Court से 2 साल की सजा के बाद Rahul Gandhi की सदस्यता पर सस्पेंस बना हुआ है, Times Now Navbharat पर पूर्व अटॉर्नी जनरल Mukul Rohtagi ने कहा कि राहुल गांधी अब पूर्व सांसद, तो वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी की सजा के बाद अब Congress बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है, आज सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक होगी, दोपहर 12 बजे विजय चौक तक सांसदों का मार्च होगा, PM Modi आज Varanasi को 1,780 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे, पीएम पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे की नींव रखेंगे, Jammu and Kashmir के पूर्व सीएम Farooq Abdullah का BJP पर हमला, कहा राम को बेचना चाहती है बीजेपी, भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं सबके भगवान।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited