Top News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 26, October 2022

आज Mallikarjun Kharge Congress President पद की जिम्मेदारी संभालेंगे, इस कार्यक्रम में Rahul Gandhi और Sonia Gandhi सहित कई कांग्रेस दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे, खड़गे पदभार संभालने से पहले राजघाट जाएंगे, अगली ख़बर है कि PM Modi पर Asaduddin Owaisi ने बड़ा बयान दिया है, ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का वजह से दो बार प्रधानमंत्री बने Narendra Modi, साथ ही उन्होंने कहा कि Hijab पहनने वाली लड़की एक दिन देश की प्रधानमंत्री बनेगी, Diwali की रात को Gujarat के Vadodara में हुई हिंसा की जांच अब Crime Branch को सौंपी गई है, Panigate इलाके में हुई इस झड़प में अबतक दोनों समुदाय से कुल 26 लोग गिरफ्तार हुए है, साथ ही 100 लोगों पर दंगे का केस भी दर्ज किया गया है, Assam के Golapara में Pradhanmantri Awaas Yojna के तहत मिले घर में चल रहे Miya Museum को सील किया गया है, साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और आतंकी कनेक्शन की जांच की जा रही है, इस घटना पर राज्य के CM Himanta Biswa Sarma ने कहा कि म्यूजियम में लूंगी छोड़कर सब assamese।#kharge #Owaisionpmmodi #vadodaraviolence