माफिया Atique Ahmed को Ahmedabad से Prayagraj लेकर आ रही UP Police, Rajasthan के Uaidpur,Chittorgarh और Kota से होते हुए MP के Shivpuri पहुंचने वाला है काफिला, Sabarmati Jail से निकलते वक्त अतीक ने बताया जान का खतरा, अतीक के काफिले में गाड़ी पलटने की आशंकाओं पर UP में सियासत हाई गई है, Akhilesh Yadav ने कहा कि अगर गाड़ी पलटी तो CM Yogi जिम्मेदार होंगे, मंत्री Subrat Pathak ने पलटवार करते हुए कहा कि लगता है अखिलेश जी गाड़ी पलटाकर ही मानेंगे, भगोड़े Amritpal Singh को लेकर Punjab से लेकर Nepal बॉर्डर तक अलर्ट जारी किया गया है, जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चल रहा है, Police ने Gunman Tejendra Singh उर्फ Burkha Baba के मददगार बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया है, Rahul Gandhi की सदस्यता रद्द होने के बाद आज Congress का ऑल इंडिया प्रोटेस्ट है, Parliament में आगे की रणनीति को लेकर विपक्षी दलों की बैठक है, Kerala से कांग्रेस सांसद आज काले कपड़े पहनकर आ सकते है, Corona के बढ़ते मामलों के मद्देनजर Health Ministry अलर्ट है, Mock Drill को लेकर आज शाम 4.30 बजे बैठक बुलाई गई है, Delhi में 153 तो Maharashtra में लगभग 400 नए मामले सामने आएं है।