Trimbakeshwar Temple विवाद पर Giriraj Singh का बयान, 'जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही, हरकतें बढ़ रही है'
Updated May 16, 2023, 01:30 PM IST
त्र्यंब्केश्वर मंदिर (Trimbakeshwar Temple) विवाद पर केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh का बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने इस मामले को PFI से जोड़ते हुए कहा कि कि जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही, हरकतें बढ़ रही है। 2047 तक PFI ने प्लान बनाया है।