Tripura में PM Modi ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा - 'North East में तेजी से हो रहा विकास'

PM Modi तवांग (tawang clash) में भारत-चीन सेना के बीच झड़प के बाद पहली बार North East में Meghalaya और Tripura पहुंचे। उन्होंने त्रिपुरा की राजधानी Agartala में जनसभा को संबोधित किया और कहा कि डबल इंजन सरकार दोगुनी स्पीड के काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में तेजी से विकास हो रहा है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited