TRS का BJP पर 'Operation Lotus' का आरोप, Telangana के MLA की खरीद-फरोख्त का क दावा
Telangana में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के 4 विधायकों को खरीदने की कोशिश का खुलासा किया है। टीआरएस ने दावा किया है कि एक फार्महाउस की तलाशी के दौरान 3 लोगों को अरेस्ट किया गया। ये तीनों KCR की पार्टी TRS के विधायकों को खरीदने आए थे। इनके पास से नकदी और चेक भी बरामद किए गए हैं।#trs #telangana #bjp #operationlotus #timesnownavbharat #hindinews
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited