Tsai Ing-wen के America दौरे से बौखलाया ड्रैगन, जंग की तैयारी के लिए China ने किया बड़ा वॉर ड्रिल !

China -Taiwan Conflict | ताइवान प्रेसिडेंट (Tsai Ing-wen) के अमेरिका (America) दौरे से शी जिनपिंग (Xi Jinping) बौखलाया हुआ है। इसी क्रम में चीन ने अब ताइवान की बड़े पैमाने में घेराबंदी शुरु कर दी है। दूसरी तरफ ताइवाने की प्रेसिडेंट Tsai Ing-wen ने साफ कर दिया कि वो गीदड़भकियों के दबाव में नहीं आएंगी। सुनिए इस पर Retd. Caption पर U.K Devnath ने क्या कहा?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited