Tunisha Case: Sheezan Khan के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, PC कर Actress की मां Vanita पर लगाए गंभीर आरोप
Tunisha Sharma Case News Update: तुनिषा मौत मामले को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जहां एक तरफ तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने Press Conference कर शीजान खान (Sheezan Khan) और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं आज शीजान के घरवालों ने भी प्रेस कॉन्फेंस किया और तुनिषा की मां पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तुनिषा की मां को सब बताया गया था। वहीं तुनिषा को अकेला ना छोड़ने को लेकर भी कहा गया था। लेकिन उनकी मां ने ध्यान नहीं दिया। साथ ही उन्होंने तुनिषा की मौत के पीछे शीजान और उसकी फैमिली का कोई हाथ ना होने की बात भी कही है।
अगली खबर

33:49

27:23

13:39

08:45
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited