Tunisha Sharma Death Case Live Updates : तुनिषा शर्मा मौत मामले में आज Sheezan Khan की कोर्ट में पेशी हुई। इसके बाद शीजान को कार्ट की तरफ से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके अलावा पुलिस ने शीजान की कस्टडी को बढ़ाने की मांग भी कार्ट के सामने रखी थी क्योंकि शीजान अपने ईमेल का पासवर्ड पुलिस को नहीं बता रहा था। तुनिषा की मां ने आरोप लगाय है कि शीजान तुनिषा को ऊर्दू सिखाता था और उसका धर्म परिवर्तन भी कराना चाहता था। देखिए @Timesnownavbharat पर पूरी खबरें...