Tunisha की मां Vanita Sharma ने Sheezan के परिवार पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा ?

Tunisha Suicide Case में मां Vanita Sharma ने Sheezan के परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शीजान खान मेरी बेटी को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डालता था। वहीं उन्होंने आगे कहा कि शीजान सेट पर नशा भी करता था। साथ ही Sheezan की मां पिछली गर्लफेंड की बाते कर मेरी बेटी को डिस्टर्ब करती थी।