Turkey गई NDRF की टीम को PM Modi का सैल्यूट, कहा - आप पर हर भारतीय को गर्व

Turkey में आए भीषण भूकंप (Earthquake) में 'Operation Dost' मदद के लिए गई NDRF की टीम के साथ पीएम मोदी (PM Modi) ने संवाद में कहा, "तुर्की में रेस्कयू टीम ने बेहतरीन काम किया है। आपके काम पर हर भारतीय को गर्व है।" साथ ही PM Modi ने खुद भी इस टीम को सैल्यूट किया।