TV Actress Tunisha Sharma ने एक शो के सेट पर ही की खुदकुशी, जांच में जुटी Mumbai Police

TV Actress Tunisha Sharma ने शनिवार को एक टीवी शो के सेट पर खुदकुशी कर ली है। खबर है कि Tunisha ने मेकअप रूम में ही फांसी लगा ली। वहीं Mumbai Police इस मामले की छानबीन में जुट गई है। आपको बता दें तुनिषा सलमान खान की फिल्म 'दबंग-3' में भी काम कर चुकी थीं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited