UCC को लेकर सियासत तेज, AIMPLB ने QR Code जारी कर लोगों से की विरोध करने की अपील

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर सियासत गरमा गई है। जहां एक तरफ AIMPLB (All India Personal Law Board) ने बैठक कर क्यूआर कोड (QR Code) वाला एक लेटर जारी कर लोगों से विरोध दर्ज कराने की अपील की है। वहीं Swami Chakrapani Maharaja ने UCC के समर्थन में QR Code जारी कर उसका समर्थन करने की अपील की है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited