UCC पर जारी संग्राम के बीच Lucknow में आज होगी AIMPLB की बैठक, 51 एग्जीक्यूटिव मेंबर होंगे शामिल
Updated Jul 5, 2023, 11:13 AM IST
UCC पर जारी संग्राम के बीच आज AIMPLB की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में देशभर से 51 एग्जीक्यूटिव मेंबर शामिल होंगे। बता दें इस ऑनलाइन बैठक में UCC पर ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। जिसके बाद Law Commision Of India को ये ड्राफ्ट सौंपा जाएगा।